Explosion in firecracker factory: तमिलनाडु के विरुधुनगर में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी चपेट में आने से 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। इस घटना के बाद पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है, राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अप्पानायाकनपट्टी पंचायक के बोम्मयपुरम गांव में स्थित पटाखा फैक्ट्री में उस वक्त जोरदार धमाका हुआ जब केमिकल को मिलाने की प्रक्रिया चल रही थी। मजदूर अपने-अपने काम में लगे हुए थे, तभी जोरदार धमाका हुआ और फैक्ट्री के कई रूम पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। हादसे के वक्त तीन दर्जन से अधिक कर्मी काम में लगे हुए थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। अबतक 6 लोगों की मौत इस हादसे में हो गई है। मरने वालों में वेलमुरुगन, नागराज, कन्नन, कामराज, शिवकुमार और मीनाक्षी शामिल हैं। इनके अलावा एक अन्य मजदूर बुरी तरह से घायल है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब तमिलनाडु में किसी पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। इसी साल मई महीने में शिवकाशी में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 9 मजदूरों की जान चली गई थी। इससे पहले फरवरी में इसी तरह की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई थी।