First Bihar Jharkhand

Explosion in Cracker Factory: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में तीन महिला समेत चार लोगों की मौत

Explosion in Cracker Factory: पश्चिम बंगाल के मदिया में एक पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमका हुआ है। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है जबकि कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं। धमाका उस वक्त हुआ जब फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे।

यह घटना कल्याणी के रथतला इलाके में घनी आबादी के बीच स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुई है। पुलिस की मानें तो धमाका इतना जोरदार था कि फैक्ट्री के आसपास मौजूद घरों को भारी नुकसान हुआ है। जोरदार धमाके के बाद इलाके के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और हालात को काबू किया। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमाका कैसे हुआ। 

धमाके के बाद फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है कि धमाका कैसे हुआ। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।