First Bihar Jharkhand

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका

Chhattisgarh Encounter: इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ से आ रही है। जहां नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर है। सुकमा जिले में नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी है। 

आपको बता दें कि शुक्रवार को ही जवानों की टीम ने ऑपरेशन शुरू किया था। ये ऑपरेशन आज भी जारी है। अब दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। पूरे इलाके में गोलियों की गूंज सुनाई दे रही है। खबरों के मुताबिक सुकमा के किस्ताराम थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हो रही है और यहां गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है। 

सुरक्षाबलों के साथ एंटी-नक्सलाइट ऑपरेशन की टीम ने मोर्चा संभाला है। ऑपरेशन में डीआरजी और कोबरा के जवान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डटे हैं। आज सुबह से ही गोलियों की आवाज से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।