First Bihar Jharkhand

एल्विश यादव ने जीती ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ की ट्रॉफी, वाइल्ड कार्ड एंट्री ने पहली बार जीती ट्रॉफी

DESK : बिग बॉस बॉस ओटीटी 2’ के विजेता का नाम तय हो चुका है। 26 साल के एल्विश यादव ने सभी कंटेस्टेंट को मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। बिग बॉस ओटीटी 2’ में सबसे पहले पुनीत सुपरस्टार सबसे पहले एक ही घंटे में बाहर हो गए थे। बिग बॉस ओटीटी 2' में एल्विश यादव ने बाकी 4 घरवालों को कांटे की टक्कर दी।कहा जा रहा है कि घर में लाख कहासुनी के बावजूद एल्विश यादव ही इस शो के असली विनर बन गए हैं।

दरअसल, सोमवार  को 'बिग बॉस ओटीटी 2' ग्रैंड फिनाले था। इस दौरान बिग बॉस में बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर प्रोमोशन किया । इसके बाद अब यह  खुलासा हो गया कि बिग बॉस ओटीटी 2’ सीजन में एलिविश यादव ने अपना कब्जा जमाया है।

वहीं, बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विश यादव और मनीषा रानी ने डांस परफॉर्मेंस दी। इस दौरान एल्विश का राउडी लुक देखने को मिला। तो वहीं मनीषा ने अपनी अदाओं से सबको घायल किया।