RANCHI: हटिया-टाटा रेल रूट पर एक ट्रेन ने हाथी को रौंद दिया है। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। इस घटना के बाद इस रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया। यह घटना जोना-किता रेलवे स्टेशन के बीच हुई है। इस दुर्घटना ने एक बार फिर वन्यजीवों और रेलवे ट्रैकों के बीच बढ़ते टकराव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, हटिया से टाटा जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के सामने अचानक एक हाथी आ गया, जिससे टक्कर लगने पर हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, हादसे में किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे कर्मी हाथी को ट्रैक से हटाने में लगे हैं।
वन विभाग और रेलवे की टीम राहत कार्य में जुटी
हादसे के बाद वन विभाग और रेलवे की टीम ट्रैक को सामान्य करने में जुट गई है। डीआरएम से क्रेन की मांग की गई है ताकि ट्रैक को जल्द से जल्द साफ किया जा सके।
रेलवे पर लापरवाही का आरोप
सिल्ली के वनपाल जय प्रकाश साहू ने इस घटना के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने बताया कि हाथी को मंगलवार को दफन किया जाएगा। इस दुर्घटना ने एक बार फिर वन्यजीवों और रेलवे ट्रैकों के बीच बढ़ते टकराव पर सवाल खड़े कर दिए हैं।