Delhi News: दिल्ली पुलिस ने पंजाब सरकार की स्टिकर वाली गाड़ी को पकड़ा है। तलाशी के दौरान कार से शराब की बोतलें और कैश बरामद हुई हैं। कॉपरनिकस मार्ग स्थित पंजाब भवन के पास ये खड़ी मिली। तलाशी लेने पर गाड़ी से लाखों रुपये नकद, कई शराब की बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे बरामद हुए हैं। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के नंबर प्लेट वाली गाड़ी को नई दिल्ली जिले में उड़न दस्ते ने पकड़ा। वहीं पंजाब सरकार ने इस दावे को पूरी तरह खारिज कर दिया।
दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा कि कार की तलाशी लेने पर उन्हें गाड़ी के अंदर नकदी, शराब की कई बोतलें और आम आदमी पार्टी के पर्चे मिले हैं। आम आदमी पार्टी ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा कि कार जब्त करना पूर्व प्रायोजित है। आम आदमी पार्टी ने इस पूरे मामले को फर्जी और हास्यास्पद बताया है। वहीं इस घटना को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता आरपी सिंह ने कहा, "पंजाब भवन के पास 10 लाख रुपये नकद, आप के स्टिकर और पोस्टर के साथ एक वाहन जब्त किया गया। हम भारतीय चुनाव आयोग से कह रहे हैं कि पंजाब सरकार इसमें शामिल है और उन्होंने अपने अधिकारियों को यहां तैनात किया है। मुझे उम्मीद है कि चुनाव आयोग इस पर संज्ञान लेगा।"
वहीं नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, "मैंने पंजाब के वाहनों और पंजाब पुलिस द्वारा दिल्ली में बहुत सारा पैसा लाने के बारे में एलजी को एक पत्र लिखा था। आज, वह दावा सही साबित हुआ है। पंजाब भवन को आप के कार्यालय के रूप में इस्तेमाल किए जाने की भी जानकारी मिली है। पुलिस को पंजाब भवन पर छापा मारना चाहिए और देखना चाहिए कि वे पंजाब भवन के कमरों में क्या छिपा रहे हैं।" वहीं इस मामले पर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "यह एक हास्यास्पद आरोप है और पंजाब सरकार ने स्पष्टीकरण भी जारी किया है कि इस नंबर प्लेट वाली कोई भी कार पंजाब सरकार की नहीं है। कार कभी पंजाब भवन में दाखिल ही नहीं हुई। "