Ek Deewane Ki Deewaniyat: ‘सनम तेरी कसम’ फेम एक्टर हर्षवर्धन राणे की अगली फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, और अब उनके इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी हैं। हर्षवर्धन इस बार एक इंटेंस लव स्टोरी के साथ वापसी कर रहे हैं, जिसका नाम है ‘एक दीवाने की दीवानियत’। फिल्म का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है, जिसमें जुनून भरा प्यार और गहरी नफरत दोनों का मेल साफ नजर आता है।
इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे के साथ सोनम बाजवा लीड रोल में दिखेंगी। टीजर की शुरुआत एक दमदार डायलॉग से होती है “तेरे लिए मेरा प्यार, तेरा भी मोहताज नहीं।” यही लाइन फिल्म की टोन सेट करती है। जहां हर्षवर्धन प्यार में पूरी तरह डूबे और दीवाने नजर आते हैं, वहीं सोनम बाजवा का किरदार नफरत से भरा हुआ है। यह लव स्टोरी केवल रोमांस नहीं, बल्कि दर्द, तड़प और जज्बातों का तूफान लेकर आती है, जो दर्शकों को गहराई से छू जाती है।
टीजर में दोनों किरदारों के बीच टकराव, इमोशंस और इंटेंस केमिस्ट्री ने फैंस को ‘सनम तेरी कसम’ की याद दिला दी है। सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। एक यूजर ने कमेंट किया, “यह सिर्फ एक टीजर नहीं है... ऐसा लगता है जैसे आपने अपनी आत्मा का एक टुकड़ा हमें तोहफ़े में दिया है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “अब इस फिल्म का इंतज़ार नहीं हो रहा। इंदर की वापसी जैसा फील है।”
'एक दीवाने की दीवानियत' का टीजर शेयर करते हुए सोनम बाजवा ने लिखा, “अब देखेगा ज़माना प्यार, दर्द और नफ़रत... अब देखेगा ज़माना, एक दीवाने की दीवानियत।” इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा हो गई है। यह फिल्म इस दिवाली, 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
निर्देशक और प्रोडक्शन हाउस के नाम की आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन फिल्म के टीजर ने पहले ही दर्शकों की उत्सुकता को चरम पर पहुंचा दिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म वाकई हर्षवर्धन राणे के करियर की सबसे इमोशनल परफॉर्मेंस बन पाएगी।