First Bihar Jharkhand

ED Raid: एकसाथ 21 ठिकानों पर ED की रेड, बड़े घोटाले में छापेमारी से हड़कंप

ED Raid: झारखंड में 21 स्थानों पर ईडी ने छापेमारी की है, जो आयुष्मान योजना घोटाले से जुड़ी हुई है। आरोप है कि कुछ अस्पतालों ने बिना इलाज किए ही पैसे क्लेम कर लिए थे, जिसके बाद भुगतान रोक दिया गया था। इस मामले में अब ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है। जांच के दायरे में 212 अस्पताल, इंश्योरेंस और दवा कंपनियां हैं। इसके अलावा, 40 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान अभी तक बकाया है। 

ईडी की टीमें झारखंड, यूपी, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में कुछ स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें सुबह-सुबह इन स्थानों पर पहुंचीं और पूरे इलाके को घेर लिया। इस दौरान भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। आयुष्मान योजना के तहत अस्पतालों को मिलने वाले फंड का बड़े पैमाने पर दुरुप्रयोग किया गया है। 

जांच में यह खुलासा हुआ कि कुछ अस्पतालों ने मरीजों को भर्ती किए बिना ही केंद्र सरकार से फंड प्राप्त कर लिया। झारखंड में आयुष्मान योजना के तहत पंजीकृत 750 से अधिक अस्पतालों में से कई पर इस तरह के फर्जीवाड़े के आरोप हैं। इस मामले पर अभी तक ईडी के अधिकारियों ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। 

बता दें कि आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। यह योजना प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा प्रदान करती है और यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकारी वित्त पोषित स्वास्थ्य देखभाल योजनाओं में से एक है।