DESK: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने हरिणाया में बड़ा एक्शन लिया है। अवैध खनन से जुड़े मामले में मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया। कांग्रेस विधायक को गिरफ्तार करने के बाद ईडी की टीम उन्हें अपने अंबाला ऑफिस लेकर रवाना हो गई है।
अवैध खनन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पिछले दिनों कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और यमुनानगर में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी के हाथ कई अहम दस्तावेज लगे थे।