Earthquake in bikaner: राजस्थान के बीकानेर में छुट्टी के दिन रविवार की दोपहर 12.58 बजे भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किया। जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये। भूकंप के झटकों से लोग सहम गये थे। जिसके बाद वो अपने-अपने परिजनों का हाल जानने के लिए फोन करने लगे।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र बीकानेर से 72 km दूर जसरासर के महरामसर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.6 थी। भूकम्प के झटके के बीच किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भूकम्प के झटके जिस किसी ने महसूस किया वो अपनी बातें एक दूसरे से शेयर करते नजर आए।