Bihar News: बिहार के एक बड़े इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है । यह छापेमारी आज सुबह से ही जारी है । जानकारी के अनुसार भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता (उतर) तारिणी दास के कई ठिकानों पर रेड किया जा रहा है. पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र के पूर्णेन्दु नगर स्थित आवास पर जांच टीम तलाशी ले रही है.
कई गाड़ियों पर सवार होकर जांच टीम पूर्णेंदु नगर स्थित आवास पर पहुंची है और तलाशी ले रही है ।इसी आवास पर मुख्य अभियंता तारिणी दास रहते हैं। गेट बंद कर अंदर तलाशी का कार्य जारी है ।खबर है कि इनके कई रिश्तेदारों के घर पर भी तलाशी ली जा रही है। बताया जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने यह कार्रवाई की है। भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी, रिश्तेदार भी आए लपेटे में.
इस छापेमारी ने पटना में हड़कंप मचाकर रख दिया है, पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस खबर ने जिले में सनसनी मचाकर रख दी है.
ताजा जानकारी के अनुसार फुलवारीशरीफ के पूर्णेंदु नगर से लेकर कई ठिकानों पर लगातार छापे पड़ रहे हैं। केवल यही नहीं बल्कि अभियंता के कई रिश्तेदारों के यहां भी लगातार तलाशी ली जा रही है.