First Bihar Jharkhand

अब नहीं मिलेगी फ्री बिजली, कल से 46 लाख से ज्यादा परिवारों की सब्सिडी बंद, ये बनी वजह

DELHI : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने बड़ा एलान किया है। दिल्ली सरकार के तरफ से  यह साफ़ कह दिया है कि, दिल्ली में आज से फ्री बिजली नहीं मिलेगी। दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी मार्लेना ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। 

दरअसल,अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली देती है।  उसके बाद 400 यूनिट तक 50 फीसदी बिजली बिल माफ़ कर दिया जाता है। इसके आलावा वकीलों, किसानों और 84 के दंगों के पीड़ितों को अलग से बिजली पर सब्सिडी दी जाती है। लेकिन, आज से दिल्ली में फ्री बिजली की सुविधा बंद कर दी जाएगी। इसका मतलब है कि कल से जो बिजली के बिल दिल्ली के उपभोक्ताओं को मिलेंगे उसमें उन्हें सब्सिडी नहीं मिलेगी। ऐसे में जिसकजीरो बिल आता था उसको बढ़े हुए बिल मिलने लग जाएंगे। जिनको 50 फीसदी छूट मिलती थी उनको भी अब कोई सुविधा नहीं मिलेगी। 

वहीं, दिल्ली की बिजली मंत्री आतिशी मार्लेना ने सब्सिडी बंद होने का ठीकरा  एलजी वीके सक्सेना पर फोड़ते हुए कहा- 'यह सब्सिडी इसलिए रुक गई है क्योंकि केजरीवाल सरकार की कैबिनेट ने फैसला किया कि हम आने वाले साल में भी बिजली सब्सिडी जारी रखेंगे। उस फाइल को एलजी साहब अपने पास रखकर बैठ गए। वह फाइल एलजी साहब को भेजने के बाद उनके दफ्तर ने रख लिया है। जब तक वह फाइल वापस नहीं आती है तब तक केजरीवाल सरकार सब्सिडी का पैसा रिलीज नहीं कर सकती है। इसलिए आज से बिजली पर सब्सिडी  बंद रहेगी।