First Bihar Jharkhand

दूसरी बार स्थगित हुआ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड दौरा, ये रही वजह

DHANBAD: आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद के सिंदरी में हर्ल प्लांट का उद्घाटन करने वाले थे लेकिन अब उनका झारखंड दौरा एक बार पिर स्थगित हो गया है। इससे पहले 13 जनवरी को पीएम मोदी झारखंड दौरे पर आने वाले थे लेकिन उस वक्त भी उनका दौरा रद्द हो गया था और अब एक बार फिर उनका दौरा स्थगित हो गया है।

आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंदरी में कार्यक्रम प्रस्तावित था। सिंदरी में वे हर्ल प्लांट का उद्घाटन करने वाले थे। साथ ही साथ पीएम मोदी की जनसभा और रोड़ शो भी होने वाला था लेकिन बीजेपी केंद्रीय कमिटी से पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां रोकने का आदेश जारी किया गया है।

केंद्रीय कमिटी के आदेश पर पीएम मोदी के दौरे की सभी तैयारियां रोक दी गई हैं। पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर धनबाद, गिरिडीह और कोडरमा के बीजेपी नेता और कार्यकर्ता जोरशोर के तैयारियों में लगे थे। इन तीनों जिलों में संगठन की मजबूती को लेकर प्रधानमंत्री के इस दौरे को अहम माना जा रहा था।