DHANBAD: आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धनबाद के सिंदरी में हर्ल प्लांट का उद्घाटन करने वाले थे लेकिन अब उनका झारखंड दौरा एक बार पिर स्थगित हो गया है। इससे पहले 13 जनवरी को पीएम मोदी झारखंड दौरे पर आने वाले थे लेकिन उस वक्त भी उनका दौरा रद्द हो गया था और अब एक बार फिर उनका दौरा स्थगित हो गया है।
आगामी 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंदरी में कार्यक्रम प्रस्तावित था। सिंदरी में वे हर्ल प्लांट का उद्घाटन करने वाले थे। साथ ही साथ पीएम मोदी की जनसभा और रोड़ शो भी होने वाला था लेकिन बीजेपी केंद्रीय कमिटी से पीएम के कार्यक्रम की तैयारियां रोकने का आदेश जारी किया गया है।