Ayodhya Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम को राम मंदिर परिसर में भारी भीड़ के बीच अचानक से एक ड्रोन आ गया। महाकुंभ से राम मंदिर के दर्शन करने पहुंची भीड़ जब कतार लगाकर खड़ी थी, तभी अचानक से एक ड्रोन उनके बीच आ गया। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया।
ड्रोन की खबर मिलते ही तुरंत सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे। मंदिर परिसर में मौजूद सुरक्षा बलों ने तुरंत एंटी ड्रोन सिस्टम से उसे मार गिराया है। पुलिस ड्रोन उड़ाने वाले शख्स की तलाश में जुटी हुई है। माना जा रहा है कि लोगों के बीच भगदड़ मचाने के मकसद से किसी ने यह सब किया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये हरकत किसने और क्यों की।
पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम सात बजे श्रद्धालु मंदिर परिसर में कतार लगाकर खड़े थे। उस वक्त बहुत ज्यादा भीड़ थी। क्योंकि महाकुंभ के चलते कई श्रद्धालु अयोध्या और काशी भी पहुंच रहे हैं। तभी किसी ने ड्रोन भीड़ के ऊपर गिरा दिया। पुलिस ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि ये भगदड़ मचाने की कोशिश भी हो सकती है, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया।