First Bihar Jharkhand

Chandra Barot Passes Away: फिल्म ‘डॉन’ के डायरेक्टर चंद्र बरोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन, बॉलीवुड में शोक की लहर

Chandra Barot Passes Away: बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है। वर्ष 1978 में रिलीज़ हुई अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘डॉन’ के निर्देशक चंद्र बरोट का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने रविवार, 20 जुलाई की सुबह अंतिम सांस ली। वे काफी समय से बीमार चल रहे थे और उम्र से जुड़ी कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे।

चंद्र बरोट के निधन से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्ममेकर फरहान अख्तर, जिन्होंने चंद्र बरोट की ‘डॉन’ को 2006 में दोबारा बनाया और उसे एक फ्रेंचाइज़ी का रूप दिया, ने भी उनकी मौत पर दुख जताया। फरहान ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ओरिजिनल डॉन के निर्देशक अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके परिवार के लिए मेरी दिल से संवेदनाएं हैं।

चंद्र बरोट को बॉलीवुड में उनकी कल्ट-क्लासिक फिल्म 'डॉन' के लिए सबसे ज़्यादा जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने ‘पूरब और पश्चिम’, ‘यादगार’, और ‘रोटी कपड़ा और मकान’ जैसी फिल्मों में भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। वे कुछ बंगाली फिल्मों से भी जुड़े रहे, लेकिन उनके अनुसार, उन्हें लोग हमेशा ‘डॉन’ के लिए ही याद रखेंगे।

बता दें कि 1978 में रिलीज हुई ‘डॉन’ अपने स्टाइलिश एक्शन, दमदार डायलॉग्स और यादगार म्यूजिक के लिए मशहूर रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, जीनत अमान और प्राण जैसे दिग्गज कलाकार थे। इसकी स्क्रिप्ट सलीम-जावेद की जोड़ी ने लिखी थी। यह फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में भी अपना खास स्थान बना गई।