MP NEWS: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आवारा कुत्तों ने 7 साल के बच्चे पर बुरी तरह से हमला कर दिया। घटना गोविंदपुरी स्थित शारदा बालग्राम आश्रम में हुई। बच्चे पर चार-पांच आवारा कुत्तों ने हमला करके सिर से लेकर पैर तक कई जगहों पर नोचा और काटा। बच्चे के शरीर पर 18 घाव हो गए और उसे 107 टांके लगाने पड़े। बच्चे का JAH अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बाताया जा रहा है कि रविकांत नाम का यह बच्चा पन्ना जिले से पढ़ाई के लिए बालग्राम आश्रम में आया था। वह LKG का छात्र है। आश्रम परिसर में घूम रहे चार-पांच आवारा कुत्तों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। कुत्तों के अटैक के बाद बच्चा जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगा, लेकिन मदद के लिए कोई तुरंत नहीं पहुंच सका। कुत्तों ने बच्चे को सिर से लेकर पैर तक बुरी तरह नोंच डाला। उसके शरीर पर 18 से ज्यादा गहरे घाव हो गए। सिर की चमड़ी और बाल भी उखड़ गए। थोड़ी देर बाद आश्रम के कर्मचारियों ने बच्चे की चीखें सुनीं। वे दौड़कर आए और बच्चे को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया।