ARWAL: अरवल जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ा एक्शन लिया है। परिवहन विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद डीएम ने डीटीओ मृत्युंजय कुमार की 1 दिन की वेतन पर रोक लगा दी गई है। डीटीओ के खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को डीएम ने पत्र लिखा है।
दरअसल डीटीओ के द्वारा बड़े पैमाने पर लाइसेंस निर्गत करने में धांधली बरती गई। अनाधिकृत रूप से कई लाइसेंस स्वीकृत की गई। परिवहन कार्यालय में हो रहे बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की शिकायत डीएम से की गई जिसके बाद डीएम पूरे मामले की जांच करवाई और जांच के बाद डीटीओ और डाटा एंट्री ऑपरेटर पर कार्रवाई की है। डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रियरंजन पर भी कार्रवाई की गई है। डीएम ने खुद सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पत्रकारों को जानकारी दी है।