DESK: बड़ी खबर उत्तराखंड से आ रही है, जहां दिवाली के दिन बड़ा हादसा हुआ है। उत्तरकाशी जिले में ब्राह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव तक नवयुगा कंपनी की निर्माणाधीन टनल का 50 मीटर हिस्सा धंस गया। बंद टनल के अंदर 30 से 35 मजदूरों के फंसने की खबर है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। मौके पर उत्तरकाशी एसपी, एनडीआरफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं। घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। टनल की खुदाई शुरू कर दी गई है ताकि अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला जा सके।