Divya Bharati Death Anniversary: बॉलीवुड अभिनेत्री दिव्या भारती को गुजरे 32 साल बीत चुके हैं, पर आज भी उनके द्वारा बनाए गए कई रिकॉर्ड अटूट हैं और उन्हें अभी तक कोई भी अभिनेत्री नहीं छू पाई है, दिव्या भारती की पुण्यतिथि पर हम उनके ऐसे ही कुछ कीर्तिमान के बारे में जानने वाले हैं. हम आज जानेंगे कि आखिर उनमें ऐसा क्या ख़ास था, जो आज भी कोई उनकी कमी को पूरा नहीं कर पाया है.
अपने करियर की शुरुआत दिव्या भारती ने बहुत कम उम्र में ही कर दी थी. सबसे पहले उन्होंने मॉडलिंग में अपना हाथ आजमाया और उसके बाद उन्हें फिल्म के ऑफर मिले. बेहद कम उम्र में ही इस अभिनेत्री ने ऐसा मुकाम हासिल कर लिया था.. जिसे पाना आज बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों का सपना है, इन अभिनेत्रियों की कोशिश तो रहती है कि वे अगली दिव्या भारती बन जाएं, मगर दिव्या भारती बन जाना कोई हलवा थोड़ी है.
दिव्या भारती ने अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत महज 14 वर्ष की आयु में कर दिया था, इसके कुछ ही समय बाद इन्हें साउथ इंडस्ट्री में फिल्म करने का मौका मिला. उनकी पहली फिल्म की बात करें तो वह एक तेलगु फिल्म थी जिसका नाम था ‘बोब्बिली राजा’. फिर ‘विश्वात्मा’ नामक लोकप्रिय फिल्म से इन्होने बॉलीवुड में डेब्यू किया. यह फिल्म सन 1992 में रिलीज हुई थी और खूब पसंद की गई.
जिसके बाद दिव्या भारती काफी निर्देशक और निर्माताओं की नजरों में आ गई. कहा जाता है कि इन्होने एक साल में 12 फ़िल्में की थी और इनमें से ज्यादातर सुपरहिट ही रहीं थी. स्टारडम की तो बात ही मत कीजिए, जो स्टारडम दिव्या भारती ने महज 3 साल में हासिल कर लिया था, वो स्टारडम बड़े-बड़े स्टार्स कई वर्षों में भी नहीं देख पाते हैं.
‘विश्वात्मा’ फिल्म करने के बाद दिव्या भारती ने शाहरुख खान के संग ‘दीवाना’ की, फिर ‘दिल आशना है, दिल ही तो है, दिल का क्या कसूर, शोला और शबनम’ इत्यादि जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आईं. इस पूरे साल दिव्या भारती का इंडस्ट्री पर कब्जा रहा, उनके आसपास तो छोड़िये दूर-दूर तक कोई उनके टक्कर में नहीं था.
हां, इस बात पर आज भी चर्चाएं होती हैं कि क्या दिव्या भारती की मौत वाकई में बस एक दुर्घटना थी या फिर एक हत्या, जो उन लोगों द्वारा करवाई गई थी जिन्हें दिव्या की सफलता चुभती थी, जरा सोचिए आखिर कौन होगा जिसे उस दौरान दिव्या की सफलता से सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा होगा? कौन ऐसा था जो दिव्या के आने के बाद बिल्कुल गायब सा हो गया था या हो गई थी? इस शख्स के दोस्त कौन थे जो उसके कहने पर किसी को भी रास्ते से हटा सकते थे? अंत में एक और सवाल.. आखिर वो कौन सा शख्स था जिसे दिव्या की मौत के बाद सबसे ज्यादा फायदा हुआ?