DUMKA: इस वक्त की बड़ी खबर झारखंड की उपराजधानी दुमका से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। ग्राहक बनकर पांच की संख्या में बैंक में आए बदमाशों ने 19 से 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित इंडियन बैंक की शाखा की है।
जानकारी के मुताबिक, हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित इंडियन बैंक की शाखा खुलने के बाद ग्राहक और बैंककर्मी देन-देन के काम में लगे थे, तभी पांच नकाबपोश बदमाश बैंक में ग्राहक बनकर घुसे और सभी को गन प्वाइंट पर ले लिया और इसके बाद बैंक में जमकर लूटपाट की। करीब 20 लाख रुपए लूटने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।