First Bihar Jharkhand

डिब्रूगढ़ होगी असम की दूसरी राजधानी, सीएम हिमंत का ऐलान

Assam Second Capital: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने डिब्रूगढ़ को असम की दूसरी राजधानी बनाने की घोषणा की है। यह कदम प्रशासनिक कार्यों को समान रूप से वितरित करने और कनेक्टिविटी में सुधार करने के उद्देश्य से उठाया गया है। महाराष्ट्र,जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भी इसी तर्ज पर राजधानियां बनाई गई हैं। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया कि आने वाले कुछ महीनों में डिब्रूगढ़ को दूसरी राजधानी के तौर पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में ये सिस्टम है।

सीएम ने डिब्रूगढ़ को एक पूर्ण शहर और असम की दूसरी राजधानी के रूप में उन्नत करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह निर्णय ठोस ग्राउंड वर्क कराने के बाद लिया गया है। इसका उद्देश्य जीवन को आसान बनाना और कनेक्टिविटी में सुधार करना है। सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, 'डिब्रूगढ़ को एक पूर्ण शहर के रूप में अपग्रेड करने और इसे असम की दूसरी राजधानी के रूप में बदलने की हमारी घोषणा, जीवन को आसान बनाने और कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए ठोस जमीनी कार्य द्वारा समर्थित है।'

उन्होंने कहा कि डिब्रूगढ़ को अगले तीन सालों के भीतर राज्य की दूसरी राजधानी के रूप में विकसित किया जाएगा। यह कदम प्रशासनिक कार्यों को अधिक समान रूप से वितरित करने, राज्य में विकास को बढ़ावा देने और विविध आबादी की जरूरतों को पूरा करने की एक बड़ी योजना का हिस्सा है। आपको बता दें कि ब्रिटिश औपनिवेशिक काल के दौरान शिलॉन्ग असम की राजधानी हुआ करता था और 1972 में मेघालय के गठन तक ऐसा ही रहा। 1973 में, राजधानी को आधिकारिक तौर पर गुवाहाटी के दिसपुर में स्थानांतरित कर दिया गया।