First Bihar Jharkhand

धू-धू कर जली बारातियों से भरी बस, अबतक 6 लोगों की मौत; बढ़ सकता है आंकड़ा

DESK: बड़ी खबर उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से आ रही है, जहां बारातियों से भरी बस में आग लगने से 6 लोग जिंदा जल गए। शहर के मरदह क्षेत्र के महाहरधाम के पास बाराती मिनी बस में 11 हजार वोल्ट के बिजली के हाईटेंशन तार से सट गई।

पूरे बस में करंट दौड़ गई और देखते ही देखते बीच सड़क पर पूरी बस धू-धूकर जलने लगी। आग लगने के बाद बस पर सवार बारातियों में अफरा तफरी मच गई। हादसे में बस पर सवार 6 लोगों के जिंदा जलने की बात सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि अभी मौत का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। हादसे में और लोगों के भी हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। बस मऊ के कोपा से बरात लेकर मरदह के महाहर धाम पर आ रही थी। बस में 20 लोग से अधिक सवार थे।