DESK: नासा ने हाल ही में दो एस्टेरॉइड्स, 2024 WG3 और 2024 XB3 को धरती के करीब से गुजरते हुए देखा है। ये दोनों एस्टेरॉइड्स काफी बड़े आकार के हैं, लेकिन वैज्ञानिकों ने आश्वस्त किया है कि इनसे धरती को कोई खतरा नहीं है। नासा के वैज्ञानिक हालात पर नजर बनाए हुए हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, एस्टेरॉइड 2024 WG3 लगभग 120 फीट चौड़ा है, जो कि एक प्लेन जितना बड़ा है। यह एस्टेरॉइड धरती से लगभग 43 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा। वहीं, एस्टेरॉइड 2024 XB3 थोड़ा छोटा है और यह धरती से लगभग 21 लाख किलोमीटर की दूरी से गुजरेगा।
धरती को खतरा नहीं
नासा की जेट प्रपल्शन लैबोरैट्री (जेपीएल) इन दोनों एस्टेरॉइड्स पर लगातार नजर रख रही है। हालांकि, वैज्ञानिकों का कहना है कि इनसे धरती को कोई खतरा नहीं है। ऐसे एस्टेरॉइड्स समय-समय पर धरती के पास से गुजरते रहते हैं। सौरमंडल में लाखों एस्टेरॉइड्स हैं और ये विभिन्न आकारों और सामग्रियों के होते हैं। कुछ एस्टेरॉइड्स बहुत बड़े होते हैं, जबकि कुछ बहुत छोटे।
बता दें कि एस्टेरॉइड्स धरती की तरफ आते रहते हैं। नासा समेत दुनियाभर के वैज्ञानिकों की इसपर नजर बनी रहती है। वैज्ञानिक लगातार नजर बनाए रखते हैं कि एस्टेरॉइड्स कहीं धरती से न टकरा जाए। आमतौर पर ऐसा नहीं होता है लेकिन अगर एस्टेरॉइड्स धरती से टकरा जाए तो बड़ी तबाही ला सकता है। ऐसे में वैज्ञानिकों की इसपर हमेशा नजर बनी रहती है।