First Bihar Jharkhand

धनबाद में कोयला ट्रांसपोर्टर की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

DHANBAD: धनबाद से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां कोयला ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। प्रवीण राय के ऑफिस में घुसे दो अपराधियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। अचानक दफ्तर में घुसे दोनों अपराधियों ने प्रवीण राय के सिर में गोली मारी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। 

इस दौरान एक कर्मी भी घायल हो गया है। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। घटना पाथरडीह थाना क्षेत्र का है। बताया जाता है कि ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय चासनाला के रहने वाले हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुटी है। इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में पुलिस जुटी है। कोयला ट्रांसपोर्टर की हत्या क्यों की गयी इसका पता लगाने में पुलिस लगी है.