First Bihar Jharkhand

धनबाद में अवैध माइंस और डिपो में छापेमारी, 200 टन कोयला जब्त

DHANBAD: अवैध कोयला खनन में मजदूरों की मौत और ग्रामीणों के उग्र विरोध के बाद बीसीसीएल, सीआईएसएफ और पुलिस की नींद खुली है। अवैध माइंस और डिपो में संयुक्त छापेमारी की गयी और 200 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है। 

धनबाद में अवैध कोयले का कारोबार बीसीसीएल के माइंस से खनन किया जा रहा है। सैकड़ों अवैध कोयला डिपो थाने के चंद कदम की दूरी से लेकर 5 किलोमीटर की दूरी पर है। जो पुलिस, बीसीसीएल, जिला प्रशासन की जानकारी में संचालित हो रहे है। वही कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया जा रहा है। 

तीन दिन पहले तेतुलमारी थाना क्षेत्र के वेस्ट मोदीडीह में संचालित भूमि पर आउटसोर्सिंग कम्पनी उत्खनन स्थल में अवैध कोयला खनन के दौरान दो मजदूर की मौत सहित आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। मजदूरों की मौत के बाद लोगों ने विरोध जताया था। जिसके बाद आखिरकार बीसीसीएल, सीआईएसएफ और पुलिस को एक बड़ी कार्रवाई करनी पड़ी है।

जोगता थाना से महज आधा किलोमीटर दूर में बीसीसीएल एरिया 4 के 6/10 इंक्लाइन अवैध कोयला खदान और अवैध कोयला डिपो में रविवार को पुलिस  और सीआईएसएफ ने संयुक्त छापेमारी की। जहां 200 टन से अधिक अवैध कोयला जब्त किया गया। वही हर बार की तरह छापेमारी से पहले अवैध कोयला तस्कर भाग निकले। गिरफ्तारी फिर शून्य रही। वही शनिवार की रात सेकड़ों ग्रामीण अवैध कोयला खदान और डिपो पहुंच जनता रेड कर दी। 

जोगता पुलिस, सीआईएसएफ, बीसीसीएल प्रबंधन को इसकी सूचना दी। लेकिन रात भर कोई भी कार्रवाई के लिए नहीं पहुंचे। हालांकि ग्रामीण रात भर उसी स्थान पर मोर्चा संभाले रहे। जिसके बाद शनिवार को छापेमारी पुलिस सीआईएसएफ को करनी पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध कोयला माइंस और डिपो का संचालन बाबर आजम नाम के कोयला तस्कर कर रहे है।जिसकी पूरी जानकारी पुलिस को है।