yuzvendra chahal : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के रिश्ते में तनाव नजर आ रहा है। हाल ही में दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है और युजवेंद्र ने धनश्री के साथ अपनी सभी फोटो भी डिलीट कर दी हैं, जबकि धनश्री ने युजवेंद्र को तो अनफॉलो कर दिया, लेकिन उनकी फोटो अभी भी अपने इंस्टाग्राम पर रखी हैं।
वहीं, एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो तलाक की बातें सच हैं और तलाक का फैसला ले लिया गया है, बस औपचारिक घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। ऐसे में यह खबर दोनों के फैंस के लिए काफी चौंकाने वाली हो सकती है, खासकर क्योंकि दोनों की शादी 2020 में हुई थी और वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें फैंस के बीच शेयर करते रहे हैं।
दरअसल, काफी समय से दोनों के बीच रिश्ते में अनबन और दूरियां बढ़ने की चर्चा हो रही थी। धनश्री और युजवेंद्र काफी समय से अलग-अलग रह रहे थे, जिससे उनके रिश्ते में दूरियों की अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, इस बारे में दोनों ने कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया था। लेकिन सोशल मीडिया पर तस्वीरें डीलीट करना और फोटो हटाना इस बात का सबूत है कि ये कपल जल्द ही अलग होने के लिए तैयार है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनों में युजवेंद्र सिंह चहल के सोशल मीडिया पोस्ट में उदासी और आत्मनिरीक्षण के पस्ट नजर आ रहे थे जिसमें से कई तो क्रिकेटर के अकेलेपन की तरफ इशारा कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर उनके कैप्शन अक्सर आध्यात्मिक विषयों पर आधारित थे, जिससे फैंस उनकी भावनात्मक स्थिति के बारे में अनुमान लगा रहे हैं।