DESK: महाराष्ट्र से बड़ी खबर आ रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उनके मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। सीएम फडणवीस को गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। साथ ही कानून न्याय विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग और सूचना एवं प्रचार विभाग की जिम्मेदारी भी सीएम फडणवीस को दी गयी है।
महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार में मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है। वही डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को शहरी विकास, आवास और लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यम) विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जबकि डिप्टी सीएम अजित पवार को वित्त विभाग और योजना विभाग का जिम्मेदारी दी गयी है। देखिये पूरी लिस्ट...