First Bihar Jharkhand

देवघर : बाबा का शीघ्र दर्शनम फीस में हुई वृद्धि, अब विशेष दिनों पर 500 की जगह लगेंगे इतने रुपए

DEOGHAR: देवघर में अब बाबा मंदिर में शीघ्र दर्शनम में फीस में वृद्धि की गई. विशेष दिनों के लिए 500 की जगह लगेंगे अब 1 हजार लगेंगे. जहां पहले विशेष दिनों पर 500 और आम दिनों पर 250 रूपये शीघ्र दर्शनम का शुल्क लगता था.

बता दें उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंदिर में चल रहे कार्यो के साथ सरदार पंडों की संख्या और सुविधा को लेकर 29 मई को बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा और विधि व्यवस्था का जायजा लिया. उपायुक्त ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र दर्शन शुल्क की राशि को बढ़ाने से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की और जानकारी दी. कहा कि अब आम दिनों में ₹500 और विशेष दिनों में ₹1000 शीघ्र दर्शन की राशि निर्धारित की गई है. 

इसके साथ ही राजकीय मेला और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या पर चर्चा हुए और उन्हें मिलने वाली सुविधा को बेहतर करने के कार्यो पर भी बात हुई. मौके पर CO सुनील कुमार, मुख्य प्रबंधक रमेश आदि मौजूद थे.