First Bihar Jharkhand

तीन दिन में हवाई अड्डा पर तीसरा हादसा, दिल्ली और राजकोट के बाद अब इस शहर में गिरी एयरपोर्ट की छत

DESK: देश में तीन दिन के भीतर तीन अलग-अलग एयरपोर्ट पर छत गिरने से हड़कंप मच गया है। दिल्ली और राजकोट के बाद अब गुजरात के राजकोट में एयरपोर्ट की छत गिरने के मामला सामने आया है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पिछले साल जुलाई महीने में पीएम मोदी ने एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया था। 

दरअसल, गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। राजकोट में भी बारिश का दौर जारी है। भारी बारिश के कारण राजकोट इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल के बाहर यात्री पिकअप और ड्रॉप इलाके में एक हिस्से की छत गिर गई। जिसके बाद यहां अफरा-तफरी की स्थिति हो गई हालांकि गनीमत की बात रही कि हादसे में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल एक की छत भारी बारिश में धराशायी हो गई थी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि कई लोग घायल हो गए थे। हादसे के बाद यहां से सभी उड़ानों पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी गई है। टर्मिनल वन की उड़ाने अब टर्मिनल टू और थ्री से संचालित की जाएंगी। स्थिति में सुधार होने के बाद इस टर्मिनल से उड़ाने शुरू की जाएंगी।

इससे ठीक एक दिन पहले गुरुवार 27 जून को जबलपुर में बारिश के दौरान नवनिर्मित डुमना एयरपोर्ट के यात्री पिकअप और ड्रॉप एरिया में टेंसाइल रूफ फट गया था, जिससे पानी का सैलाब आ गया था। एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी और इस हादसे में आयकर विभाग के एक अधिकारी और उनके ड्राइवर की जान जाते-जाते बची थी।