First Bihar Jharkhand

New Delhi: इंटरस्टेट चाइल्ड ट्रैफिकिंग रैकेट का भंडाफोड़, 4 तस्कर अरेस्ट, छुड़ाये गये 2 नवजात

Delhi child trafficking gang: दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने अंतरराज्यीय बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने दो नवजात बच्चों को भी सुरक्षित बचा लिया है। यह गिरोह गोद लेने के नाम पर अवैध रूप से नवजात शिशुओं की तस्करी करता था। 

जांच के दौरान पुलिस को तीन मामलों की जानकारी मिली, जो 2023, 2024 और 2025 में हुई बाल तस्करी से जुड़े थे। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह विभिन्न राज्यों में सक्रिय था और नवजात शिशुओं को अवैध रूप से बेचने का काम करता था। दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया कि यह गिरोह निःसंतान दंपतियों को गोद दिलाने के बहाने अवैध रूप से नवजात शिशुओं को उपलब्ध करा रहा था। ये तस्कर गरीब परिवारों के बच्चों को बहला-फुसलाकर या जबरदस्ती ले जाते थे और फिर मोटी रकम लेकर उन्हें निःसंतान दंपतियों को सौंप देते थे। पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ कि गिरोह मुख्य रूप से रेलवे स्टेशनों के जरिए अपने नेटवर्क को संचालित करता था। गिरोह के लोग ट्रेन यात्रियों के बीच घुल-मिलकर छोटे बच्चों को देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाते थे,ताकि किसी को उन पर शक ना हो।

दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों तस्करों से पूछताछ जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं और अब तक कितने बच्चों की तस्करी की जा चुकी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह अभियान एक गुप्त सूचना के आधार पर संचालित किया गया था।