Police Busts Sex Racket: दिल्ली पुलिस ने आनंद विहार इलाके में एक स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें आठ महिलाएं और छह पुरुष शामिल हैं। इस रेड को शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त (DCP) प्रशांत गौतम के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। छापेमारी के दौरान स्पा के मैनेजर पियूष समेत पांच ग्राहक और आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद की हैं।
आनंद विहार इलाके में चल रहे स्पा सेंटर में पुलिस नकली ग्राहक बनकर पहुंची। जहां उन्हें 2,000 रुपये में मसाज की पेशकश की गई। स्पा सेंटर के मैजेनर पीयूष ने अतिरिक्त 2,000 रुपये लेकर 'स्पेशल सर्विस' देने की पेशकश की। जिसके बाद नकली ग्राहक ने सेंटर के बाहर खड़े अपने साथियों को इशारा किया और पुलिस की टीम ने अंदर घुसकर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान स्पा के मैनेजर पीयूष समेत पांच ग्राहक और आठ महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंद विहार स्थित एक स्पा सेंटर में गलत गतिविधियां हो रही हैं। जिसके बाद फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने रेड मारी। डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि स्पा को सील करने के लिए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने में जुटी है।