weather update : पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है। एक तो ठंड ऊपर से बारिश का थर्ड डिग्री टॉर्चर जिससे लोगों का बुरा हाल है। शनिवार शाम को हुई बारिश ने पूरे दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया।सुबह का आगाज कोहरे और ठिठुरन के साथ हुआ लेकिन शाम तक रुक-रुक कर बारिश और सर्द हवाओं ने ठंड को और बढ़ा दिया।
रविवार को भी यही हालात बने रहने के आसार हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से देश के कई हिस्सों में बारिश और ठंड का कहर जारी रहेगा। वहीं यूपी के लोगों को भी अभी ठंड से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। आने वाले दिनों में ठंड और कोहरे का कहर और बरपेगा। मौसम विभाग ने रविवार यानी 12 जनवरी के लिए एक बार फिर चेतावनी जारी की है।
IMD की तरफ से जारी पर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर हल्की बारिश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान है। शनिवार को दिल्ली, नोएडा समेत हरियाणा के कई जिलों और राजस्थान के 18 जिलों में बारिश और बूंदा-बांदी देखने को मिली थी।रविवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।पश्चिमी यूपी और राजस्थान में बारिश के साथ चमक और बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी किया गया है।