Weather update Delhi-NCR: देश की राजधानी नई दिल्ली में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। पारा लगातार कभी गिर रहा है तो कभी बढ़ रहा है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में पारा लुढ़क कर 7 डिग्री तक पहुंच चुका है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कई अन्य राज्यों में आज शीतलहर का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर,उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में बारिश की आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि दो पश्चिमी विक्षोभों के लगातार आने से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र प्रभावित होने की संभावना है। अगले 72 घंटे में देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके असर से पहाड़ी और मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है, जिसके बाद फिर से ठंड बढ़ जाएगी। मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें कि 26 जनवरी को दिल्ली-UP का मौसम सुहाना रहा। दिल्ली में दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। धूप खिली रही और हल्की हवाओं ने मौसम खुशनुमा कर दिया। लेकिन रात में तापमान गिरकर 7 डिग्री हो गया। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह हल्का कोहरा छाया हुआ है। कुछ इलाकों में कोहरा घना होने से लोगों को गाड़ी चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक 2-3 दिनों में मौसम में बदलाव आएगा, जिससे बारिश होगी और सर्दी बढ़ जाएगी। मौसम विभाग के मुताबिक 29 जनवरी से 1 फरवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में छिटपुट बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 30 जनवरी से 1 फरवरी को आसपास के मैदानी इलाकों में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है। इसके प्रभाव में दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब राज्य आ सकते हैं।