Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो से अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते ही रहते हैं, जहाँ महिला और पुरुषों के बीच सीट पर बैठने के लिए लड़ाइयाँ होती रहती हैं. इसी क्रम में अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लोग ख़ूब चाव से देख रहे हैं. इस वीडियो में एक शख्स सीट को लेकर महिलाओं के समूह से उलझता दिखाई दे रहा है.
इस वीडियो में एक शख्स अपनी सीट पर बैठा होता है और तभी कुछ महिलाएं उससे सीट को छोड़ने और महिला को सीट पर बैठने देने को कहती हैं. जिसके बाद वह शख्स सीट को छोड़ने से इंकार कर देता है. और उन लोगों के बीच बहस शुरू हो जाती है. इनमें से ही एक महिला ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बना लिया.
जिसके बाद वह उस शख्स से कहती दिखाई देती है कि “अब तो आप वायरल हो जाओगे. आपने एक सीट के लिए इतना बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया”. इस पूरे समय वह शख्स अपनी सीट पर आराम से बैठा रहा और इन महिलाओं की बातों का जवाब बड़े ही व्यंगात्मक अंदाज में देता रहा. इस दौरान महिलाएं उसे बड़ा व्यक्ति बनने की भी सलाह दे रही थी.
कुछ देर बाद वह शख्स अपनी सीट पर से उठा और बताया कि वह अगले स्टॉप पर उतर रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया 2 भागों में बंट गया है. एक भाग उस शख्स को सही ठहरा रहा, तो कई यूजर्स ऐसे भी हैं जो उसे गलत और दोषी ठहरा रहे. लोगों ने इस लड़के पर बेकार में झगडा करने का भी आरोप लगाया है.