Delhi Crime News: देश की राजधानी नई दिल्ली में लूट की हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां बदमाशों ने व्यापारी की कार का शीशा तोड़कर 1 करोड़ के गहने लूट लिये। दिल्ली के भारत नगर थाना क्षेत्र में स्कूटी सवार बदमाशों ने व्यापारी की कार का शीशा गुलेल मारकर तोड़ दिया फिर एक करोड़ के गहने लूट लिए।
दरअसल ज्वेलरी व्यापारी करोल बाग स्थित अपने ज्वेलरी शोरूम से शालीमार बाग अपने घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान लक्ष्मीबाई कॉलेज के बाद बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार रात वे शोरूम से शालीमार बाग अपने घर लौट रहे थे। उनकी कार में गहनों से भरा बैग रखा हुआ था। पीड़ित व्यापारी जब लक्ष्मीबाई कालेज के पास पहुंचे और ट्रैफिक सिग्नल पर गाड़ी रुकी। तभी दो स्कूटी सवार बदमाश आ गए।