First Bihar Jharkhand

Lal Kila jama Masjid Bomb Threat: लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट हुईं सुरक्षा एजेंसियां

Lal Kila jama Masjid Bomb Threat: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला और जामा मस्जिद को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। धमकी भरा कॉल आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। 

धमकी भरा फोन कॉल आने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम स्पॉट पर पहुंची और पूरे इलाके की सघन जांच की हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तू बरामद नहीं हुई। बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े नौ बजे जामा मस्जिद और लाल किला को बम से उड़ाने की धमकी भरा कॉल आया था, जिसके बाद वहां जांच पड़ताल की गई। 

दिल्ली पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि धमकी भरा कॉल आने के बाद बन निरोधक दस्ता और सीआईएसएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके की सघन जांच की है लेकिन कोई भी संदिग्ध वस्तू बनामद नहीं हुई है। जांच के दौरान जांच के दौरान पाया गया कि धमकी भरा जो कॉल आया था, वह फर्जी था। पूरी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब बम ब्लास्ट की धमकी मिली है। इससे पहले स्कूल, अस्पताल और एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी जा चुकी है। लगातार ऐसे धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस कॉल का पता लगाने में जुटी है कि धमकी भरा कॉल किसने और कहां से किया है।