First Bihar Jharkhand

दिल्ली IGI एयरपोर्ट में बड़ा हादसा, टर्मिनल - 1 की छत गिरी; मौके पर मची अफरातफरी

DESK : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह एक हादसा हो गया है। जहां एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत गिर गई है। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। 

वहीं, घटना के बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। फिलहाल छत गिरने के कारणों का पता नहीं चला है।

वहीं, इस हादसे में अब तक 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं तो वहीं 1 व्यक्ति गाड़ी के अंदर फंसने के बाद निकाला गया है।

इस हादसे में अब तक लोग घायल हुए हैं, जिन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अभी भी गाड़ी के अंदर फंसा हुआ था जिसे बाद में बाहर निकाला गया और उसका भी इलाज चल रहा है। इसकी पुष्टि फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने की है। 

उधर, मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। इस हदसे में कई गाड़ियों का नुकसान भी हुआ है।