New Delhi Fire: दिल्ली के नांगलोई में जनता मार्केट इलाके के एक मकान में आग लग गई। आग से बचने के लिए लोग बिल्डिंग से कूदने लगे। 6 लोगों ने दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना ज्वाला पुरी क्षेत्र के अंतर्गत वाई-655, मोबाइल मार्केट की है।बताया जा रहा है कि आग लगने के बाद दूसरी मंजिल पर फंसे छह लोग अपनी जान बचाने के लिए कूद गये।
बिल्डिंग से कूदने के कारण उन्हें चोटें आई हैं। घायलों की पहचान प्रांजल (19), प्रीति (40), पंकज (40), पनव (18), वैभव (13) और श्वेता (20) के रूप में हुई है। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायर डायरेक्टर ने बताया कि कंट्रोल रूम को बीती रात 10 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली थी।