First Bihar Jharkhand

दिल्ली दौरे पर हेमंत सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से की मुलाकात, विपक्षी एकता को लेकर हुई बातचीत

RANCHI: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली दौरे के पहले दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष को मुख्यमंत्री ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में हुई बड़ी जीत पर बधाई दी। 

खरगे और हेमंत सोरेन के बीच देश और झारखंड के वर्तमान और भविष्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा हुई। दोनों नेताओं के बीच विपक्षी एकता को लेकर भी बातचीत हुई। अगले साल होने वाले लोकसभा और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई।

इससे पहले विपक्षी एकता को लेकर हेमंत सोरेन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने उनके रांची स्थित आवास पर मुलाकात की थी और लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी एकता पर बल दिया था।