Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के जीटीबी एनक्लेव इलाके में एक लड़की की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सोमवार रात एक लड़की की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
वहीं लड़की के शव की शिनाख्त करने के लिए आसपास के इलाकों में पूछताछ की जा रही है। हालांकि अभी तक लड़की की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने इस मामले में बताया कि सोमवार रात लगभग 10.30 बजे जीटीबी एंक्लेव के जनता फ्लैट्स के पास पार्क के बाहर रोड पर इस हत्या को अंजाम दिया गया।