Delhi News: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल की कार पर हुए हमले को लेकर मुख्यमंत्री आतिशी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को मारने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रशिक्षित गुंडे भेजे थे. साफ है कि चुनावी हार की घबराहट में बीजेपी ऐसा करवा रही है.
सीएम आतिशी ने कहा कि यह साफ है कि अरविंद केजरीवाल को मारने के लिए अपराधी और गुंडे भेजे गए थे. हमले में शामिल दूसरा शख्स रोहित त्यागी है, जो लगातार बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के साथ रहता है और प्रवेश वर्मा के प्रचार में शामिल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में दूसरा आरोपी भी अपराधी है. उस पर 2011 में चोरी का एक मामला और हत्या के प्रयास का एक मामला दर्ज है, जिसमें 10 साल की सजा का प्रावधान है. तीसरा शख्स जो वहां मौजूद था, उसका नाम सुमित है, उस पर भी चोरी, डकैती और हत्या के प्रयास का मामला चल रहा है.
आतिशी ने ये भी कहा कि प्रवेश वर्मा ने अपने पास हार्ड कोर क्रिमिनल रखा हुआ है. ये गुंडे अरविंद केजरीवाल और आप के लिए रखा गया है. आतिशी ने कहा कि इस हादसे के बाद भी इलेक्शन कमीशन कुछ नहीं कर रहा है. ईसी के अधिकारी चुप हैं. जबकि इस वक्त सबसे ज्यादा पावर इलेक्शन कमीशन के पास है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
आतिशी के अनुसार, इन सभी मामलों से पता चलता है कि शनिवार को अरविंद केजरीवाल पर हमला करने वाले तीनों गुंडे कोई साधारण बीजेपी कार्यकर्ता नहीं, बल्कि प्रशिक्षित गुंडे और अपराधी हैं. यह साफ है कि चुनाव की घबराहट में बीजेपी अब अरविंद केजरीवाल को मारने की कोशिश कर रही है.