First Bihar Jharkhand

IFS Officer Suicide: दिल्ली में IFS ऑफिसर ने की आत्महत्या, बिल्डिंग से कूदकर दी जान

IFS Officer Suicide In Delhi: दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में भारतीय विदेश सेवा यानी IFS अधिकारी ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। दिल्ली पुलिस सूत्रों के अनुसार, मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है आईएफएस अधिकारी पिछले कुछ दिनों से परेशान थे।

फिलहाल आईएफएस अधिकारी के आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चला है। पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच के बाद ही आईएफएस अधिकारी की मौत का कारण सामने आ सकेगा। 

अधिकारी का नाम जितेंद्र रावत बताया जा रहा है। उन्होंने आज सुबह छह बजे बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह चाणक्यपुरी में MEA की रेसिडेंशियल सोसाइटी के फर्स्ट फ्लोर पर रहते थे। इस घटना के समय घर पर सिर्फ उनकी मां थीं। उनके परिवार में मां के अलावा पत्नी और दो बच्चे हैं जो देहरादून में रहते हैं।