Delhi News: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां बुराड़ी में 4 मंजिला बिल्डिंग के गिरने से हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कई मजदूरों के मलबे में फंसे होने की आशंका जतायी जा रही है। इन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए पुलिस, फायर बिग्रेड कर्मी और एनडीआरएफ के जवान पहुंच चुके हैं।
सोमवार की शाम करीब 7 बजे बुराड़ी में अचानक 4 मंजिला बिल्डिंग गिर गई। जिसके मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की बात कही जा रही है। मौके पर पहुंची बचाव टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बचाव टीम ने आधा दर्जन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मलबे में फंसे अन्य मजदूरों को निकालने में पुलिस, फायर बिग्रेड के जवान और एनडीआरएफ की टीम लगी है। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है। पुलिस कर्मी लोगों को वहां से हटाने में लगे हैं।