DELHI: इस वक्त की बड़ी खबर देश की राजधानी दिल्ली से आ रही है, जहां एम्स में भीषण आग लगने के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है। एम्स के एंडोस्कोपी रूम में आग लग गई है। अगलगी की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।
दरअसल, दिल्ली एम्स के एंडोस्कोपी रूम में सोमवार को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद वहां भर्ती मरीजो और स्वास्थ्य कर्मियों में अफरा तफरी मच गई। इस घटना के बाद एंडोस्कोपी रूम में मौजूद सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि जहां आग लगी थी वह एक स्टोर था और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी अनहोनी होते होते टल गई।