Jharkhand news: बिहार के बाद अब झारखंड में भी आसमानी बिजली ने तबाही मचाई है। हजारीबाग जिले में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई है और एक बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से घायल हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, हजारीबाग के पदमा और चुरचू प्रखंडों में गुरुवार दोपहर को ये हादसे हुए। पदमा इलाके में एक खेत में मवेशी चरा रहे तीन लोग—शिवपूजन साव, अजय साव और सूरज कंडू—बिजली गिरने की चपेट में आ गए। तीनों एक झोपड़ी के नीचे बारिश से बचने के लिए खड़े थे, तभी यह घटना हुई। वहीं चुरचू गांव में गंगो किस्कू नाम के व्यक्ति की भी बिजली गिरने से मौत हो गई, जब वह जंगल में लकड़ी इकट्ठा कर रहे थे|
इन घटनाओं के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने उपायुक्त नैन्सी सहाय से मुआवजे की मांग की। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन ने नुकसान के आकलन के लिए एक टीम भेज दी है। रिपोर्ट के आधार पर मृतकों के परिजनों को सरकारी मानकों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा, इचाक थाना क्षेत्र में 60 वर्षीय मालती देवी आकाशीय बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है।