First Bihar Jharkhand

Cyber Crime: साइबर क्रिमिनल्स की नई पैंतरेबाजी, फेसबुक पर IPS ऑफिसर के नाम से बनाई फर्जी ID, पहचान वालों को भेजे ऐसे मैसेज

Cyber Crime: देश में साइबर अपराध की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। साइबर क्रिमिनल्स रोज नये-नये तरीके अपनाकर लोगों को ठगने की कोशिश करते हैं। जालसाजों ने दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच के मुखिया और ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा के नाम से फेक फेसबुक प्रोफाइल ही बना डाली।

फेक आईडी बनाने के बाद अपराधियों ने उनके पहचानने वालों को फर्नीचर बेचने का मैसेज किया। जानकारी के मुताबिक जालसाजों ने दिल्ली के एंटी करप्शन ब्रांच के मुखिया और ज्वाइंट कमिश्नर मधुर वर्मा के नाम से फेक फेसबुक प्रोफाइल बनाया  और उनके पहचानने वालों को फर्नीचर बेचने का मैसेज किया। हैरानी की बात है कि दो बार  फेक प्रोफाइल डिलीट होने के बावजूद ठगों ने तीसरी बार प्रोफाइल तैयार की।

मधुर वर्मा की जो फेक प्रोफाइल बनाई गई उसे पर लिखा गया था कि उनका एक दोस्त सीआरपीएफ में है, उनका ट्रांसफर हो गया है और वह अपना फर्नीचर बेहद सस्ते दाम में बेच रहे हैं। दरअसल पिछले काफी समय से जालसाजों ने यह तरीका अपनाया हुआ है कि अचानक से किसी के भी नाम से फेक प्रोफाइल बनाकर उनके जानकार को कभी बीमारी का  तो कभी सस्ते दाम पर सामान बेचने का झांसा देकर पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं । 

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही ज्वाइंट कमिश्नर ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर फेक और सावधान रहें जैसे मैसेज डाल दिए साथ ही साथ दिल्ली की साइबर सेल को शिकायत भी की। फिलहाल साइबर सेल मामले की जांच कर रहा है।