First Bihar Jharkhand

Corrupt IAS ; 5% कमीशन न मिलने पर रोकी फाइल, IAS की खुली पोल, हो गए सस्पेंड!

Currupt IAS; यूपी के वरिष्ठ IAS अधिकारी अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के आरोपों में निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने सोलर इंडस्ट्री प्रोजेक्ट की मंजूरी के लिए एक बिजनेसमैन से 5% कमीशन मांगा था। कमीशन न मिलने पर प्रोजेक्ट की फाइल रोक दी गई थी | 

बिजनेसमैन विश्वजीत दत्ता ने इसकी शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ से की, जिसके बाद STF जांच में अभिषेक प्रकाश की संलिप्तता पाई गई। आपको बता दे कि 700 बीघा जमीन, कई बंगले और 20 करोड़ का घोटाला अभी तक सामने आया है .सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक प्रकाश जहां-जहां तैनात रहे, वहां उन्होंने खूब मलाई खाया और अवैध संपत्ति बनाई। लखीमपुर व बरेली में 700 बीघा जमीन खरीदी।वहीं  लखनऊ में कई आलीशान बंगले बनवाए। जबकि ब्रह्मोस मिसाइल फैक्ट्री के नाम पर 20 करोड़ का घोटाला किया।

भ्रष्टाचार के अहम मामले:

डिफेंस कॉरिडोर जमीन घोटाला – अधिग्रहीत जमीनों में घोटाला - LDA घोटाला – बिल्डरों को अवैध फायदा और कई निवेशकों की फाइलें रोकीं।  हमीरपुर में खनन माफिया से साठगांठ की भी बात सामने आयी है. लखीमपुर में सरकारी टेंडर में हेरफेर। अयोध्या-वाराणसी प्रोजेक्ट रोके – निवेशकों से पैसे लिए बिना मंजूरी नहीं दी।

STF जांच के बाद एक्शन

STF ने अभिषेक के करीबी निकांत जैन को गिरफ्तार किया है, जो IAS अधिकारियों के लिए लाइजनिंग सिंडिकेट चलाता था। अभिषेक प्रकाश फिलहाल अंडरग्राउंड हैं और उनके खिलाफ ED और अन्य एजेंसियां भी जांच कर रही हैं।

सरकार अब उनकी संपत्तियों की जब्त करने की तैयारी में है,और आगे की कठोर कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रही है।