First Bihar Jharkhand

करंट लगने से एक ही परिवार के 3 सदस्यों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

DESK: झारखंड के बोकारो से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है जहां करंट लगने के एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना माराफारी थाना क्षेत्र की है। इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पानी भरने के दौरान मोटर में करंट आ रहा था। जिसके संपर्क में आने के बाद एक ही परिवार के तीन सदस्यों की करंट लगने से मौत हो गयी। पहले ममेरी बहन और मामी करंट की चपेट में आ गयी। दोनों को बचाने के लिए भांजा दौड़ा और उसकी भी करंट लगने से मौत हो गयी। आनन-फानन में तीनों को बोकारो हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।