DESK : इस समय की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रहा है। यहां रोहिणी स्थित प्रशांत विहार इलाके में धमाके की आवाज सुनाई दी। जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह धमाका केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) के स्कूल की दीवार के पास हुआ। इस धमाके के बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए।
वहीं, घटना को लेकर रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए एक्सपर्ट्स को बुलाया गया है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है। डीसीपी ने कहा कि विशेषज्ञ टीम ही स्थिति की विस्तृत जानकारी दे पाएगी।