First Bihar Jharkhand

CRPF को मिला नया DG, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को मिली कमान; NIA में रह चुके हैं IG

CRPF: असम के पुलिस प्रमुख ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय के आदेश में यह जानकारी दी गई है. शनिवार देर रात को जारी आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने उन्हें सेवानिवृत्ति (रिटायर्ड  की तारीख 30 नवंबर, 2027 तक के लिए सीआरपीएफ का महानिदेशक नियुक्त करने को मंजूरी दे दी है. ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह असम-मेघालय कैडर के 1991 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी हैं. 

नए सीआरपीएफ डीजी जीपी सिंह ने पहले विशेष सुरक्षा समूह (SPG) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर सेवा दी है. इसके अलावा असम पुलिस में भी कई वरिष्ठ पदों पर कार्य किया है. गौरतलब है कि पिछले महीने गृह मंत्रालय ने CRPF के DG का अतिरिक्त प्रभार 1993 बैच के IPS अधिकारी वितुल कुमार को सौंपा था. तत्कालीन DG अनिश दयाल सिंह 31 दिसंबर को रिटायर हो गए थे.

सीआरपीएफ लगभग 300,000 कर्मचारियों के साथ भारत की सबसे बड़ी अर्धसैन्य बल है. यह बल जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियान, उत्तर-पूर्व में उग्रवाद विरोधी अभियान और लेफ्ट-विंग उग्रवाद (LWE) से प्रभावित राज्यों में नक्सल विरोधी अभियानों में शामिल होता है.

आने वाला वर्ष CRPF के लिए महत्वपूर्ण है. यह बल केंद्र सरकार के छत्तीसगढ़ में नक्सलियों को समाप्त करने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. मार्च 2026 तक इस लक्ष्य को पूरा करने का टास्क है. इस समय छत्तीसगढ़ में CRPF के 40,000 से अधिक जवान तैनात हैं.